सीहोर। जिले के श्यामपुर थाने का एक दिन पहले डीजीपी सुधीर सक्सेना ने निरीक्षण किया. यहीं का थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. रिश्वत की यह राशि एक फरियादी से बोलेरो चोरी की रिपोर्ट लिखने के मामले में ली गई है.
पीड़ित ने की थी लोकायुक्त से शिकायत : यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस संगठन की भोपाल इकाई ने भागीरथ जाटव की शिकायत पर की. जाटव सीहोर जिले के रहने वाले हैं और उनकी बोलेरो चोरी हो गई है. इसकी शिकायत उन्होंने श्यामपुर थाने में की थी. थाना प्रभारी और उनकी टीम ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कर जाटव को यह कहकर धमकाया था कि आप झूठ बोल रहे हो. बाद में कहा कि प्रकरण दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपए देने होंगे. कई दिनों तक भटकने के जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन पुलिस की.
लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा : आरोपी को साथ लेकर शुक्रवार को देर रात लोकायुक्त टीम श्यामपुर थाने गई. इस दौरान थाना प्रभारी जायसवाल थाने में बैठे थे. पीछे होमगार्ड सैनिकों का बैरक है. होमगार्ड सैनिक मेवाड़ा उस समय बैरक में मौजूद था. जाटव ने मुलाकात की तो उसने राशि रखने को कहा. मेवाड़ा ने राशि रखवा ली और थोड़ी देर नोट उठाकर अपने पास रख लिए. तब तक थाना प्रभारी मेवाड़ा आपस में मिल गए. इसी दौरान लोकायुक्त की टीम गई और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. (A day after DGP inspection TI arrested) (TI arrested for taking 25 thousand bribes)