ETV Bharat / state

VIDEO: तेज बारिश से उफनती नदियों के बीच फंसे पांच लोग

नसरुल्लागंज के सनकोटा गांव जा रहे 5 लोग सनकोटा और सीप नदी के बीच फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है.

photo
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:08 PM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. जिले में हुई जोरदार बारिश से नसरुल्लागंज क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सीप नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जबकि सनकोटा पुल के ऊपर से भी पानी का तेज बहाव है. सीप नदी और सनकोटा पुल के बीच पांच लोग फंस गए. हालांकि लोगों के सुरक्षित होने की खबर लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है.

नदी और पुल के बीच फंसे पांच लोग

बताया जा रहा है कि पांच लोग कार में सवार थे. वे नसरुल्लागंज के सनकोटा गांव जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के चलते सनकोटा के पुल के ऊपर से पानी जाने लगा. सनकोटा के पुल को तो कार सवार पांच लोगों ने पार कर लिया, लेकिन आगे पड़ने वाली सीप नदी के उफान पर होने से वह बीच में ही फंस गए.

सनकोटा और सीप नदी के बीच फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासनिक अमले ने कई प्रयास किये. इस दौरान एक टॉपू किनारे लोगों को सुरक्षित देखा गया. सूचना के बाद मौके पर पंहुचे प्राशसनिक अमले ने पुल से पानी के कम होने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

सीहोर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. जिले में हुई जोरदार बारिश से नसरुल्लागंज क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सीप नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जबकि सनकोटा पुल के ऊपर से भी पानी का तेज बहाव है. सीप नदी और सनकोटा पुल के बीच पांच लोग फंस गए. हालांकि लोगों के सुरक्षित होने की खबर लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है.

नदी और पुल के बीच फंसे पांच लोग

बताया जा रहा है कि पांच लोग कार में सवार थे. वे नसरुल्लागंज के सनकोटा गांव जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के चलते सनकोटा के पुल के ऊपर से पानी जाने लगा. सनकोटा के पुल को तो कार सवार पांच लोगों ने पार कर लिया, लेकिन आगे पड़ने वाली सीप नदी के उफान पर होने से वह बीच में ही फंस गए.

सनकोटा और सीप नदी के बीच फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासनिक अमले ने कई प्रयास किये. इस दौरान एक टॉपू किनारे लोगों को सुरक्षित देखा गया. सूचना के बाद मौके पर पंहुचे प्राशसनिक अमले ने पुल से पानी के कम होने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

Intro:Body:

NNHGNM


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.