सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बाद आज से चार दिन तक का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया. कलेक्टर अजय गुप्ता ने आदेश जारी कर नसरुल्लागंज राजस्व सीमा में रविवार तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के दौरान नगर का बाजार बंद रहेगा. सीहोर में भी दुकानें खुलने का समय अब सुबह 10 से शाम 7 बजे किया गया है.
जिला कलेक्टर अजय गुप्ता के आदेश के मुताबिक नसरुल्लागंज में कोरोना की अधिक संख्या में मरीज मिलने पर साथ ही जनता की मांग पर यह निर्णय लिया गया है. जिसमें बुधवार से रात 12 बजे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. यह लॉकडाउन राजस्व की सीमा में ही रहेगा. 27 जुलाई के दिन सोमवा सुबह 5 बजे खत्म होगा.
सभी लोगों से निवेदन है कि वे कृपया अपने घर में रहे और कोरोना बीमारी को हराने में अपना और शासन प्रशासन का साथ दें. बता दें, नसरुल्लागंज में ही कोरोना मरीजों की संख्या 30 के पार पहुंच गई है. यही कारण है कि प्रशासन ने यह कदम उठाया है. जिसमें पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा सिर्फ दूध और इमरजेंसी सेवा ही खुली रहेगी.