सीहोर। एमपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 28 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. लिहाजा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 376 हो गई है, अब तक कुल 1,589 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबकि इस वायरस से अब तक जिले में 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइंस के साथ खुले सिनेमा हॉल, सख्ती से नियमों का हो रहा पालन
आज पॉजिटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन समेत समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है. वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है.
प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए हैं. सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है और स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
सीहोर में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2,006 है, जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है. 1,589 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और वर्तमान में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 376 है. आज 419 सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं. जिले से अब तक कुल 29,489 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 26,303 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. अभी कुल 1,109 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है.