सतना। प्रदेश भर में लगातार महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए युवा समाजसेवी संस्था ने शहर की सड़कों पर मौन जुलूस निकाला. वहीं इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया गया.
मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं और बेटियों के साथ दुराचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते महिला सुरक्षा व्यवस्था से नाखुश युवा समाजसेवी संस्था ने नई सोच समिति के बैनर तले मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया.
यह जुलूस शहर के हॉस्पिटल चौराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, जहां जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि, महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर जल्द से जल्द विराम लगाया जाए. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाए, इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से एक नया कानून बनाया जाए, ताकि प्रदेश के अंदर महिलाएं और बेटियां सुरक्षित महसूस कर सकें.