सतना। जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. सतना शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र प्रेम नगर कपूर बंगला के पीछे उस वक्त हड़कंप मच गया जब सगे छोटे भाई ने बड़े भाई और उसकी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक आरोपी छोटा भाई बृजेंद्र प्रताप सिंह हाईकोर्ट में वकील है. दरअसल, आरोपी छोटे भाई बृजेंद्र प्रताप सिंह का बड़े भाई यशपाल सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था, इसकी वजह से दोनों भाइयों के बीच में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी.
लेकिन, आरोपी अपने बड़े भाई की हत्या के इरादे से घर में घुसकर पहले से ही घात लगाया बैठा था. तभी बड़े भाई ने घर के अंदर से पीछे आंगन में घुसा उस वक्त छोटे भाई ने बड़े भाई यशपाल पर सिंह पर गोली से हमला कर दिया. जिसे देख यशपाल सिंह की पत्नी सुनीता सिंह भी पति को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन आरोपी ने भाभी पर भी गोली चला दी, इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी छोटे भाई ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी जब्त कर ली गई है.
पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने जिस पिस्टल से खून किया है, वह लाइसेंसी थी या नहीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है. वहीं इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.