सतना। स्टेशन परिसर में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान महिला का महिला पुलिस आरक्षकों ने ख्याल रखा.
प्रसूता कामायनी एक्सप्रेस में बनारस से सतना पहुंची थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह स्टेशन पर ही दर्द से कराहने लगी, फिर स्टेशन के गेट के पास ही जमीन पर प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया, महिला अपने पति के साथ थी, लेकिन अस्पताल ले जाने का समय नहीं मिला. इस दौरान स्टेशन परिसर में ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षकों ने गर्भवती महिला की मदद की और सकुसल महिला ने बच्चे के जन्म दिया.