सतना। जिले के पवैया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कोटेदार ने पिछले 5 माह से खाद्यान्न वितरण नहीं किया है. यही नहीं उनसे बहला-फुसलाकर अंगूठा लगवा दिया जाता है. लेकिन खाद्यान्न देने से मना कर दिया जाता है. इस बात से परेशान होकर ग्रामीणों ने कोटेदार रेनू सिंह और उनके पति जितेंद्र सिंह को हटाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि होली जैसे त्योहार में उनके घरों में चूल्हा तक नहीं जला. जिससे वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. वहीं इस मामले में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि कल हमारी टीम पवैया गांव जाकर जांच करेगी और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.