ETV Bharat / state

उज्जैन में 9 दिसंबर से अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, गीता पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा - GITA MAHOTSAV UJJAIN 2024

उज्जैन में गीता जयंती पर भागवद गीता प्रतियोगिता का आयोजन होगा. गीता पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें लाखों छात्र भाग लेंगे.

GITA MAHOTSAV UJJAIN 2024
उज्जैन में गीता महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 5:16 PM IST

उज्जैन: उज्जैन में गीता जयंती पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार, स्कूली शिक्षा विभाग अब भागवद गीता पर एक प्रतियोगिता करवाएगी. यह प्रतियोगिता 9 से 11 दिसंबर तक होगी. यह आयोजन कालिदास अकादमी में गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को समापन समारोह के साथ संपन्न होगा. इस आयोजन में इस्कॉन और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से भागवद गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

ऑनलाइन परीक्षा में लाखों छात्र होंगे शामिल
प्रतियोगिता से पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लाखों छात्र गीता पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे. इन परीक्षाओं का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक होगा. कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा 26 नवंबर, 10वीं के लिए 27 नवंबर, 11वीं के लिए 28 नवंबर, और 12वीं के लिए 29 नवंबर को परीक्षा निर्धारित की गई है. सभी परीक्षाएं स्कूल में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होंगी. 11 दिसंबर को सीएम टॉपर बच्चों को अवार्ड देंगे.

उज्जैन में 9 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat)

छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास करना उद्देश्य
इस्कॉन मंदिर से जुड़े पंडित राघव दास ने बताया कि, ''इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भागवद गीता के श्लोकों का वाचन और अध्ययन-मनन के प्रति रुचि बढ़ाना है. साथ ही, छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और युवाओं में व्याप्त नशे जैसी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना भी इसका उद्देश्य है.''

जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं
यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी, जिसमें हर जिले से हर कक्षा के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर 2024 को उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान आयोजित की जाएगी.

समापन कार्यक्रम में होंगे भव्य आयोजन
गीता जयंती पर 11 दिसंबर को आयोजित समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस आयोजन में गीता के श्लोकों का वाचन और विशेष सत्र भी आयोजित होंगे, जो गीता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगे. इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और यह महोत्सव न केवल उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश में गीता के संदेश को फैलाने का माध्यम बनेगा.

उज्जैन: उज्जैन में गीता जयंती पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार, स्कूली शिक्षा विभाग अब भागवद गीता पर एक प्रतियोगिता करवाएगी. यह प्रतियोगिता 9 से 11 दिसंबर तक होगी. यह आयोजन कालिदास अकादमी में गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को समापन समारोह के साथ संपन्न होगा. इस आयोजन में इस्कॉन और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से भागवद गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

ऑनलाइन परीक्षा में लाखों छात्र होंगे शामिल
प्रतियोगिता से पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लाखों छात्र गीता पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे. इन परीक्षाओं का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक होगा. कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा 26 नवंबर, 10वीं के लिए 27 नवंबर, 11वीं के लिए 28 नवंबर, और 12वीं के लिए 29 नवंबर को परीक्षा निर्धारित की गई है. सभी परीक्षाएं स्कूल में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होंगी. 11 दिसंबर को सीएम टॉपर बच्चों को अवार्ड देंगे.

उज्जैन में 9 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat)

छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास करना उद्देश्य
इस्कॉन मंदिर से जुड़े पंडित राघव दास ने बताया कि, ''इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भागवद गीता के श्लोकों का वाचन और अध्ययन-मनन के प्रति रुचि बढ़ाना है. साथ ही, छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास, चरित्र निर्माण को प्रेरित करना और युवाओं में व्याप्त नशे जैसी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना भी इसका उद्देश्य है.''

जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं
यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी, जिसमें हर जिले से हर कक्षा के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर 2024 को उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान आयोजित की जाएगी.

समापन कार्यक्रम में होंगे भव्य आयोजन
गीता जयंती पर 11 दिसंबर को आयोजित समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस आयोजन में गीता के श्लोकों का वाचन और विशेष सत्र भी आयोजित होंगे, जो गीता के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगे. इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और यह महोत्सव न केवल उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश में गीता के संदेश को फैलाने का माध्यम बनेगा.

Last Updated : Nov 24, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.