सतना। शहर से लगे कैमा गांव में रेलवे की जमीन पर वर्षों से हरिजन आदिवासी के करीब ढाई सौ परिवार यहां पर निवास कर रहा है, लेकिन अचानक से रेलवे प्रशासन द्वारा कैमा गांव के हरिजन आदिवासी लोगों को जमीन को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है, इस बात से परेशान ग्रामीण हरिजन आदिवासी रहने के स्थान को लेकर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
इसके अलावा सतना जिले में मीटर वाचको के वेतन में कटौती की जा रही है और उनका लगातार संविदा कार द्वारा शोषण किया जा रहा है, इस वजह से परेशान आज कैमा गांव के ग्रामीण व मीटर वाचकों ने सतना के युवा समाजसेवी शंभू चरण दुबे को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं शंभू चरण दुबे ने प्रशासन यह चेतावनी दी है अगर प्रशासन इनकी मदद नहीं करेगा तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.