सतना। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज मैहर पहुंची जहां उन्होंने मैहर में मां शारदा देवी धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, इस दौरान ईटीवी भारत से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बातचीत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा स्पीकर के चुनाव के सवालों पर कहा कि इसका जवाब खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री दें तो अच्छा है क्योंकि वे ही सदन के नेता हैं.
ईटीवी भारत से चर्चा को दौरान उमा भारती ने प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे गौ कैबिनेट के मामले पर कहा कि गौ की सेवा सभी को करनी चाहिए. लव जिहाद के कानून पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, भारत में धर्मांतरण की जरूरत नहीं है, भारत का बंटवारा कांग्रेस ने करवाया था, जब हम पैदा भी नहीं हुए थे, और जो खुद अपराधी हैं वह हम पर हिंदू मुस्लिम राजनीति का आरोप लगा रहे हैं.