छिंदवाड़ा: खेत में फसल की रखवाली कर रही महिलाओं पर भेड़िया ने हमला कर दिया. महिलाएं भी भेड़िए से डरी नहीं और उससे भिड़ गई. महिलाओं ने भेड़िया को ही मौत के घाट उतार दिया. हालांकि दोनों महिलाएं घायल हो गई थीं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायल महिला से बात कर उन्हें एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी है.
महिलाओं ने भेड़िए को उतारा मौत के घाट
छिंदवाड़ा के खकरा चौरई में करीब 65 साल की भुजलो बाई और 55 साल उम्र की दुर्गाबाई खेत में फसल की रखवाली कर रही थीं. इसी दौरान खेत में आए एक भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया. दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने भेड़िया से जमकर मुकाबला किया. हालांकि खुद तो वे घायल हो गईं लेकिन खेत में रखे फसल काटने के एक हथियार से उन्होंने भेड़िया को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायल महिलाओं से बात कर उनके साहस को सलाम किया है.
करीब आधे घंटे तक भेड़िया से किया मुकाबला
घायल महिला भुजलो बाई ने बताया कि "करीब आधे घंटे तक भेड़िया से लड़ती रहीं. भेड़िया उन पर जानलेवा हमला करता रहा लेकिन उन्होंने भी खुद को पीछे नहीं हटाया और बचाव के लिए लड़ती रहीं. खेत में फसल काटने का हथियार रखा था उसी से भेड़िया को मार डाला." बता दें कि हमले में एक महिला भुजलो बाई के पैर, हाथ और सिर में कई जगह भेड़िए के काटने से गहरे घाव हो गए हैं और उन्हें ज्यादा चोट आई है.
- यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भेड़िया अटैक, घर पर सो रहे 5 लोगों को किया घायल, खंडवा में दहशत
- मुरैना में एक भेड़िये की सर्चिंग में जुटा पूरा गांव, ड्रोन से भी नहीं लगा सुराग तो निकाले हथियार
सीएम डॉ मोहन यादव ने की हौसलाअफजाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहादुर महिलाओं से वीडियो काल पर चर्चा की और उनके साहस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कलेक्टर को उनके समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज सरकार कराएगी अगर छिंदवाड़ा में उन्हें सही इलाज नहीं मिलता है तो जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट करके भोपाल में इलाज कराया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक लाख रुपये की प्रोत्साहना राशि दी है.