मंडला : देवउठनी एकादशी पर्व पर मंडला में अलग ही नजारा देखने को मिला. जिला प्रशासन के सहयोग से मंडला में मां नर्मदा की पंच चौकी महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओ ने माहिष्मती घाट पर तुलसी विवाह किया व आतिशबाजी कर छोटी दीपावली मनाई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. शाम के बाद का नजारा नर्मदा घाटों पर देखते ही बनता था.
मंत्री, सांसद के साथ ही सभी प्रशासनिक अफसर रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने पंच चौकी महाआरती में भाग लिया व मां नर्मदा को चुनरी भेंट की. बता दें कि पूर्व में नर्मदा नदी का यह घाट रपटा घाट के नाम से जाना जाता था. अब रपटा घाट माहिष्मती घाट के नाम से जाना जाएगा. महाआरती में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा व पूरा जिला प्रशासन उपस्थित रहा. जिला प्रशासन के इंतजामों की तारीफ हर शहरवासी करता दिखा.
- पहाड़ी पर विराजमान मां इच्छादेवी के लिए निकली चुनरी यात्रा, झांकियों ने मन मोहा
- मां नर्मदा जयंती पर खंडवा में उमड़ा जनसैलाब, हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा
बड़वानी में मूर्ति बनाकर मां तुलसी की पूजा
बड़वानी में तुलसी माता का किया आकर्षक श्रंगार किया गया. इस दौरान माता तुलसी की मूर्ति देख सब हैरान रह गए. अंजड़ नाका स्थिति सचिन शर्मा के निवास पर तुलसी माता की मूर्ति बनाई गई. पंचामृत से अभिषेक कर पूजन किया गया. इस दौरान हाथ से बनाये हुए खाटू श्याम जी का भी आकर्षक श्रंगार किया गया. सचिन शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र अंश शर्मा द्वारा हर साल तुलसी माता की मूर्ति बनाई जाती है, जिसका आकर्षक श्रंगार किया जाता है. इस बार लगभग तीन फीट की तुलसी माता की मूर्ति बनाई है.