सतना। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक खड़े ट्राला को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्राला ड्राइवर और मैकेनिक की मौत हो गई, मैहर बाईपास पर चालाक और मैकेनिक बिगड़े ट्राला की मरम्मत कर रहे थे, इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्राला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया, जिससे उसका ड्राइवर घायल हो गया. ट्राला मैहर रेलवे ओवरब्रिज बाइपास पर सड़क किनारे खड़ा था, घटना में मैकेनिक इरशाद खान और चालक निक्की मुसलमान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्राला के नीचे फंसे मैकेनिक व चालक के शव को निकालकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है.