सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे के बांधी पंचायत के कोनोता गांव में टीकाकरण से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चों के गंभीर होने का मामला सामने आया है. सभी बच्चों को शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था. बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है, परिजनों ने थाने पहुचंकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई और टीकाकरण की वजह से ही उनकी मौत हुई है. गांव में जिला प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और अन्य बच्चों को भी अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने दलील दी है कि टीकाकरण से बच्चों की मौत नहीं हुई है, परिजनों ने सभापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.