सतना। बीते दिनों अगवा किये गये जुड़वा बच्चों के शव उत्तरप्रदेश से चित्रकूट लाये गये हैं. जहां लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है, जबकि शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों जुड़वा बच्चों के शव उत्तरप्रदेश के बांदा जिले की एक नदी के पास पड़े मिले थे.
इसके बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें चित्रकूट के नयागांव लाया गया है. इससे पहले दोनों मासूम बच्चों को बीती 12 फरवरी को बंदूक की नोंक पर स्कूल बस से अगवा किया गया था. दोनों सद्गुरु सेवा ट्रस्ट एसपीएस स्कूल में पढ़ते थे. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों और बच्चों की तलाश में जुटी थी. जिसके बाद रविवार को यूपी के बांदा जिले की युमना नदी के बबेरू घाट से दोनों बच्चों के शव मिले हैं.
इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रीवा IG चंचल शेखर ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पदम शुक्ला है. वहीं अन्य आरोपी रामकेश, पिंटा यादव, राकेश द्विवेदी, आलोक सिंह और विक्रमजीत सिंह इस वारदात में शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.