सतना। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए उथल-पुथल वाला साल रहा. आज साल का आखिरी दिन है. कल की सूर्य की पहली किरण के साथ नए साल का आगमन होगा. साल 2021 लोगों के लिए नई उम्मीद नई उमंग के साथ खुशियां लेकर आए ये ही कामना है.
साल 2020 सतना वासियों के लिए कैसा रहा
इस बारे में लोगों ने बताया कि साल 2020 की शुरुआत तो बहुत ही अच्छी हुई. लेकिन शुरुआती 2 माह के बाद तीसरे माह से देश के अंदर एक बड़ी महामारी के रूप में कोविड-19 की बीमारी सामने आई तो सब कुछ बदल गया. इस साल में जीवन को लेकर नजरिया ही बदल गया. लोगों का जीवन जीने का तरीका बदल गया. लोग घरों में कैद हो गए तो सड़कें जानवरों और पक्षियों से गुलजार हो गई. साल 2020 में ना जाने कितने लोगों ने अपने को खो दिया. कुछ लोगों का रोजगार छिन गया.
नए साल से बहुत उम्मीदें
वहीं लोगों ने बताया कि साल 2020 में शिक्षा का स्वरूप भी बदल गया. लेकिन ये साल आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दे गया. हालांकि इस साल अपराध की दुनिया में कमी तो आई है. लेकिन सतना जिले में सड़क हादसे अपराध की कमियों को पूरा कर चुके हैं. राजनीतिक उथल-पुथल इस साल 2020 में पूरे प्रदेश में देखने को मिली. जिसका असर सतना में भी देखने को मिला. तो वहीं लोगों ने अब आने वाले साल 2021 के शुरुआत को लेकर काफी अपेक्षाएं की है कि साल 2021 कुछ नया देकर जाए.