सतना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमौधा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करना बताया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक विनोद अहिरवार कपड़े सिलने का काम करता था. बीते दिनों युवक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया था. इसी बात से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.