ETV Bharat / state

जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल...समझ गए ना! - दूल्हा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दूल्हा बने नीरज सिंह गौड़ ने 2016 में बदेरा निवासी एक 19 साल की लड़की को अपने जाल में फंसाकर भगाया था. उस लड़की के साथ काफी लंबे समय तक इसने दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात भी करवाया. जब नीरज से लड़की ने शादी करने को कहा तो नीरज अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद लड़की ने नीरज सिंह गौड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.

Rapist groom behind bars
बलात्कारी दूल्हा पहुंचा सलाखों के पीछे
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 3:02 PM IST

सतना। दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है... दुल्हन को विदा कराते समय दूल्हे के कान में इसी गीत के बोल गूंज रहे थे. दुल्हन विदा हुई. दूल्हे के बगल में दुल्हन कार में बैठी. कार चल दी.. पर अगले ही मोड़ पर पुलिसवाले दूल्हे का इंतज़ार करते मिले. साल 2016 के बलात्कार के एक केस में दूल्हे के मेंहदी रचे हाथों में हथकड़ी पहनाई गई और पुलिस दूल्हे को सरकारी जीप में बिठा के जेल ले गई. दूल्हे के हसीन ख्वाब हवालात में हवा हो गए.

Had to go honeymoon, reached jail
जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल

क्या था मामला?

मध्यप्रदेश के सतना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक दूल्हे को शादी के बाद पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब वो अपनी दुल्हन को विदा कराके वापस लौट रहा था. दूल्हा अब घर की जगह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. सतना जिले के मैहर बदेरा थाना क्षेत्र में नीरज सिंह गोड़ उम्र 28 साल निवासी जमुहानि थाना कैमोर जिला कटनी का निवासी शादी करने पूरे धूमधाम के साथ बारात लेकर सतना आया था.

बलात्कार का आरोपी है दूल्हा

पुराना गुनाह आया सामने

कहते हैं न, कि, गुनाहों की सज़ा देर-सबेर ज़रूर मिलती है. पुलिस के मुताबिक दूल्हा बने नीरज सिंह गौड़ ने 2016 में बदेरा निवासी एक 19 साल की लड़की को अपने जाल में फंसाकर भगाया था. उस लड़की के साथ काफी लंबे समय तक इसने दुष्कर्म किया, और उसका गर्भपात भी करवाया. जब नीरज से लड़की ने शादी करने को कहा तो नीरज अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद लड़की ने नीरज सिंह गौड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.

फैशनेबल मास्क लगाए दिखे दूल्हा-दुल्हन, शादी में फिजूलखर्ची पर दी ये सलाह

पुलिस ने दबोचा फरार अपराधी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया, और आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी साल 2016 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के ऊपर 1 हजार रुपये का इनाम भी जारी कर दिया था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी दूल्हा नीरज भागकर सूरत में रह रहा था.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दूल्हा 23 जून को जिले के रामनगर देवरा ग्राम में अपनी बारात लेकर पहुंचा, वहाँ एक लड़की से शादी भी कर ली, 23 जून को दूल्हा अपनी शादी रचा कर वापस 24 जून को जब सुबह दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए बैठी बदेरा पुलिस ने दूल्हे को धर दबोचा और दुल्हन को दूल्हे के बिना वापस कर दिया. हाथों में मेंहदी लगाए और सजे-धजे दूल्हे को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस जल्द ही अब बलात्कार के आरोपी दूल्हे को कोर्ट में पेश करेगी.

सतना। दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है... दुल्हन को विदा कराते समय दूल्हे के कान में इसी गीत के बोल गूंज रहे थे. दुल्हन विदा हुई. दूल्हे के बगल में दुल्हन कार में बैठी. कार चल दी.. पर अगले ही मोड़ पर पुलिसवाले दूल्हे का इंतज़ार करते मिले. साल 2016 के बलात्कार के एक केस में दूल्हे के मेंहदी रचे हाथों में हथकड़ी पहनाई गई और पुलिस दूल्हे को सरकारी जीप में बिठा के जेल ले गई. दूल्हे के हसीन ख्वाब हवालात में हवा हो गए.

Had to go honeymoon, reached jail
जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल

क्या था मामला?

मध्यप्रदेश के सतना जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक दूल्हे को शादी के बाद पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब वो अपनी दुल्हन को विदा कराके वापस लौट रहा था. दूल्हा अब घर की जगह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. सतना जिले के मैहर बदेरा थाना क्षेत्र में नीरज सिंह गोड़ उम्र 28 साल निवासी जमुहानि थाना कैमोर जिला कटनी का निवासी शादी करने पूरे धूमधाम के साथ बारात लेकर सतना आया था.

बलात्कार का आरोपी है दूल्हा

पुराना गुनाह आया सामने

कहते हैं न, कि, गुनाहों की सज़ा देर-सबेर ज़रूर मिलती है. पुलिस के मुताबिक दूल्हा बने नीरज सिंह गौड़ ने 2016 में बदेरा निवासी एक 19 साल की लड़की को अपने जाल में फंसाकर भगाया था. उस लड़की के साथ काफी लंबे समय तक इसने दुष्कर्म किया, और उसका गर्भपात भी करवाया. जब नीरज से लड़की ने शादी करने को कहा तो नीरज अपनी बात से मुकर गया. इसके बाद लड़की ने नीरज सिंह गौड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया.

फैशनेबल मास्क लगाए दिखे दूल्हा-दुल्हन, शादी में फिजूलखर्ची पर दी ये सलाह

पुलिस ने दबोचा फरार अपराधी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया, और आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी साल 2016 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के ऊपर 1 हजार रुपये का इनाम भी जारी कर दिया था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी दूल्हा नीरज भागकर सूरत में रह रहा था.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

दूल्हा 23 जून को जिले के रामनगर देवरा ग्राम में अपनी बारात लेकर पहुंचा, वहाँ एक लड़की से शादी भी कर ली, 23 जून को दूल्हा अपनी शादी रचा कर वापस 24 जून को जब सुबह दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए बैठी बदेरा पुलिस ने दूल्हे को धर दबोचा और दुल्हन को दूल्हे के बिना वापस कर दिया. हाथों में मेंहदी लगाए और सजे-धजे दूल्हे को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस जल्द ही अब बलात्कार के आरोपी दूल्हे को कोर्ट में पेश करेगी.

Last Updated : Jun 25, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.