ETV Bharat / state

सतना दौरे पर सीएम शिवराज के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से पहुंचे - सतना में सीएम शिवराज का हेलिकॉप्टर

सतना में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया. ऐसे में उन्हें नागौद से दुर्गापुर हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा. (technical issue in cm shivraj helicopter)

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:38 PM IST

सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर (cm shivraj helicopter in satna) में शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई. ऐसे में उन्हें सड़क मार्ग से सफर तय करना पड़ा. सीएम नागौद से दुर्गापुर सड़क मार्ग से रवाना हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना प्रवास पर हैं.

नागौद में खराब हुआ हेलिकॉप्टर
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को रैगांव के दुर्गापुर में आयोजित बूथ विस्तारक कार्यक्रम और हितलाभ वितरण समारोह में शामिल होने था. खुजराहो तक सीएम शिवराज विशेष विमान से आए. इसके बाद वह नागौद हेलिकॉप्टर से पहुंचे. यहां उन्होंने नागौद विधायक नागेंद्र सिंह के अनुज कान्तिदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

SC/ST Reservation in Promotion: आरक्षण पर 'सुप्रीम' फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, नरोत्तम मिश्रा बोले-कर्मचारियों के कैडर के हिसाब से तैयार है डाटा

यहां से सीएम को दुर्गापुर हेलिकॉप्टर से ही जाना था. ऐन वक्त पर हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. मुख्यमंत्री को नागौद से दुर्गापुर का सफर सड़क मार्ग से ही तय करना पड़ा. (technical issue in cm shivraj helicopter)

सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर (cm shivraj helicopter in satna) में शनिवार को तकनीकी खराबी आ गई. ऐसे में उन्हें सड़क मार्ग से सफर तय करना पड़ा. सीएम नागौद से दुर्गापुर सड़क मार्ग से रवाना हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना प्रवास पर हैं.

नागौद में खराब हुआ हेलिकॉप्टर
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को रैगांव के दुर्गापुर में आयोजित बूथ विस्तारक कार्यक्रम और हितलाभ वितरण समारोह में शामिल होने था. खुजराहो तक सीएम शिवराज विशेष विमान से आए. इसके बाद वह नागौद हेलिकॉप्टर से पहुंचे. यहां उन्होंने नागौद विधायक नागेंद्र सिंह के अनुज कान्तिदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

SC/ST Reservation in Promotion: आरक्षण पर 'सुप्रीम' फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, नरोत्तम मिश्रा बोले-कर्मचारियों के कैडर के हिसाब से तैयार है डाटा

यहां से सीएम को दुर्गापुर हेलिकॉप्टर से ही जाना था. ऐन वक्त पर हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. मुख्यमंत्री को नागौद से दुर्गापुर का सफर सड़क मार्ग से ही तय करना पड़ा. (technical issue in cm shivraj helicopter)

Last Updated : Jan 29, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.