ETV Bharat / state

टेंशन फ्री चल रही बोर्ड एग्जाम की तैयारी, छात्रों ने शेयर की अपनी रणनीति

सतना जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने ईटीवी भारत से अपने अनुभव साझा किए कि तैयारी की उनकी क्या रणनीति है, कैसे वो परीक्षा के तनाव को दरकिनार कर कैसे ज्यादा अंक हासिल करेंगे.

students board exam preparation in satna
परीक्षा की पाठशाला
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:54 AM IST

सतना। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जबकि मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु होने वालीं हैं, जिसक चलते एक तरफ छात्रों में उत्साह भी है और दबाव भी. छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. इस दौरान छात्रों पर एग्जाम में परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रेशर रहता है. छात्र इस प्रेशर को कैसे मैनेज करते हैं और उनकी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर क्या रणनीति है. इस बारे में परीक्षा देने वाले छात्रों ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया.

बोर्ड एग्जाम की तैयारी

डेली रुटीन के हिसाब से की तैयारी

छात्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर थोड़ा तनाव तो है, पर वे लगातार पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे ये प्रेशर भी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. एक्जाम की तैयारी के लिए नोट्स के साथ किताबें भी पढ़ रहे हैं. जिससे परीक्षा सं संबंधित कोई भी टॉपिक छूटने न पाये.

पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से जांच रहे तैयारी का स्तर

छात्रों ने बताया कि वे ब्लू प्रिंट के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं, साथ ही पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके परीक्षा की तैयारी का स्तर भी जांच रहे हैं, इस दौरान जो भी कमी सामने आती है, उसे दूर करने की कोशिश करते हैं. जिससे परीक्षा की तैयारी और मजबूत कर सकें.

विषयवार तैयारी

टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं कि दिन में विषयवार पढ़ाई करते हैं. कुछ देर पढ़ाई करने के बाद ब्रेक लेते हैं और रिफ्रेशमेंट के लिए कुछ एक्टिविटीज भी करते हैं. जिससे मानसिक थकान न हो.

टीचर्स और पैरेंट्स का मिल रहा पूरा सपोर्ट

शिक्षक ब्रजनंदन तिवारी बताते हैं कि स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं, जिसमें सभी विषयों के प्रश्न पत्र हल करवाए जाएंगे. इससे छात्रों की तैयारी और मजबूत हो सके. साथ ही छात्रों से बात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकर उन्हें काउंसिलिंग भी दी जा रही है.

सतना। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जबकि मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरु होने वालीं हैं, जिसक चलते एक तरफ छात्रों में उत्साह भी है और दबाव भी. छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. इस दौरान छात्रों पर एग्जाम में परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रेशर रहता है. छात्र इस प्रेशर को कैसे मैनेज करते हैं और उनकी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर क्या रणनीति है. इस बारे में परीक्षा देने वाले छात्रों ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया.

बोर्ड एग्जाम की तैयारी

डेली रुटीन के हिसाब से की तैयारी

छात्रों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर थोड़ा तनाव तो है, पर वे लगातार पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे ये प्रेशर भी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं. एक्जाम की तैयारी के लिए नोट्स के साथ किताबें भी पढ़ रहे हैं. जिससे परीक्षा सं संबंधित कोई भी टॉपिक छूटने न पाये.

पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से जांच रहे तैयारी का स्तर

छात्रों ने बताया कि वे ब्लू प्रिंट के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं, साथ ही पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके परीक्षा की तैयारी का स्तर भी जांच रहे हैं, इस दौरान जो भी कमी सामने आती है, उसे दूर करने की कोशिश करते हैं. जिससे परीक्षा की तैयारी और मजबूत कर सकें.

विषयवार तैयारी

टाइम टेबल के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं कि दिन में विषयवार पढ़ाई करते हैं. कुछ देर पढ़ाई करने के बाद ब्रेक लेते हैं और रिफ्रेशमेंट के लिए कुछ एक्टिविटीज भी करते हैं. जिससे मानसिक थकान न हो.

टीचर्स और पैरेंट्स का मिल रहा पूरा सपोर्ट

शिक्षक ब्रजनंदन तिवारी बताते हैं कि स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं, जिसमें सभी विषयों के प्रश्न पत्र हल करवाए जाएंगे. इससे छात्रों की तैयारी और मजबूत हो सके. साथ ही छात्रों से बात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकर उन्हें काउंसिलिंग भी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.