सतना। जिले में पुलिस की अवैध वसूली इन दिनों जोरों पर है, बीती रात जिले के कोठी थाना क्षेत्र में दो आरक्षक ट्रकों से इंट्री वसूली करते नजर आए, ये वसूली सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले को सतना जिले के एसपी ने संज्ञान में लिया है और फुटेज में नजर आए आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.
सतना कोठी थाने में पदस्थ दो आरक्षक देर रात थाने के पास ही कार में सवार होकर ट्रकों को रोक कर एंट्री वसूली करते नजर आए, इन दोनों आरक्षक की फुटेज पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगे.
फुटेज वायरल होते ही सतना के एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया, मामले पर सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोठी थाने के दो आरक्षक की बिना ड्यूटी के देर रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में गतिविधियां नजर आई हैं, जिसके चलते प्राथमिक जांच में आरक्षक चितेन्द्र पांडेय और लक्ष्मीकांत को दोषी पाया गया, जो बिना ड्यूटी के सड़कों पर घूमकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे, दोनों आरक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.