सतना। प्रदेश के सतना जिले की कोठी तहसील के तहत संचालित शासकीय कन्या हाई स्कूल में आज एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर विद्यालय की छात्राओं पर अदृश्य शक्तियों का असर दिखाई दे रहा है. विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवीं की छात्रा इस अदृश्य शक्तियों की वजह से अजीब हरकतें करती नजर आ रही हैं. करीब चार छात्राएं इस हरकत का शिकार है.
भूत और चुड़ैल बन रहे तलाक की वजह
जिसकी वजह से शासकीय कन्या विद्यालय में डर का माहौल बना हुआ है. दसवीं कक्षा के एक कमरे में घट रही है घटना. स्कूल पहुंचते ही छात्राओं को अदृश्य शक्ति का एहसास होता है. लड़कियां अजीब से हरकत करने के बाद बेहोश हो जाती है. प्रेत बाधा होने के डर से स्कूल में भय का माहौल से अन्य लड़कियां भी स्कूल जाने से अब डर रही है. वहीं इस बारे में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि कुछ छात्राओं के अजीब हरकतों की बात सामने आ रही है लेकिन प्रेत बाधा जैसी बात कोई नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी.