सतना। एक तरफ विज्ञान और दूसरी तरफ अंधविश्वास. आज भी लोगों में अंधविश्वास को लेकर आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है. लोग आस्था के साथ चमत्कार की भी उम्मीद ऱखते हैं. सोमवार को मां शारदा देवी मैहर में जो घटा वह हैरान करने वाला था. यहां एक युवक ने अपनी गर्दन काटकर मां के चरणों में चढ़ाने की कोशिश की और इस दौरान अपना गला काट लिया. गंभीर हालत में युवक को मैहर अस्पताल से सतना रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई है.
धारदार हथियार से काटा गला
सोमवार देर शाम मैहर स्थित मां शारदा मंदिर की पहाड़ी पर रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटित हुई. यहां मां शारदा के दर्शन करने प्रयागराज जिले के गधागाढ़ा गांव निवासी 37 वर्षीय लल्लाराम दहिया ने मंदिर परिसर स्थित हवन कुंड में धारदार हथियार से गर्दन काटकर मां शारदा देवी को चढ़ाने की कोशिश की और धारदार हथियार से गर्दन पर घाव कर लिया.
पट बंद होने के बाद गार्ड ने देखा
मां शारदा देवी मंदिर के पट बंद होने के बाद वहां ड्यूटी में तैनात गार्ड पूरे परिसर में भ्रमण करते हैं. इस दौरान हवनकुंड के पास फैले खून को देख कर दंग रह गए. छानबीन की तो घायल हालत में एक युवक कोने में पड़ा हुआ था. तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई. दर्शन के बाद बंद हुए रोपवे को फिर तुरंत चालू करवाया गया और युवक को नीचे लाया गया.
ये भी पढ़ें: |
जिला अस्पताल किया रेफर
घायल युवक को एंबुलेंस से मैहर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की जांच पड़ताल की और प्राथमिक उपचार किया. गर्दन पर गहरा घाव होने की वजह से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज करने वाले डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया की युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. युवक बोलने की हालत में नहीं था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सतना जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया.
अंधविश्वास के चलते उठाया कदम
जानकारी अनुसार सोमवार को लल्लाराम मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचा था. यहां उसने अंधविश्वास के चलते ये कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि 'घटना की जांच की जा रही है. आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लल्लाराम के घरवालों से बात कर रही है.'
सतना जाते वक्त हो गई मौत
मैहर थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी के मुताबिक जब युवक ने अपना गला काटने प्रयास किया, तो शुरुआत में उसे कोई देख नहीं पाया. बाद में जब उसने आधा गला काट लिया और तड़पने लगा, तो लोगों की नजर उस पर पड़ी. जब तक लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तब तक काफी समय बीत चुका था. हालांकि, सांसें चल रही थीं, इसीलिए लोग उसे मैहर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर हो गई. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने गर्दन पर पट्टी बांध कर उसे सतना के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां सतना पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.