सतना। कोरोना संक्रमण रोगियों की बढ़ती संख्या के बावजूद लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर आज राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर अनेक दल बनाकर चारों प्रमुख मार्गों पर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.
रामनगर के तहसीलदार रमेश कोल, डॉक्टर प्रदीप पांडे, थाना प्रभारी विद्याधर पांडे ने बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वाले व्यापारियों और खरीदारों के चालान काटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को भी पकड़कर चालान काटने की कार्रवाई की गई है. इस बीच लोगों में भगदड़ मचने लगी लेकिन पुलिस टीम द्वारा सभी दिशाओं में एक साथ कार्रवाई आरंभ करने से ऐसे लापरवाह लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और पुलिस टीम द्वारा सभी के चालान काटे गए.
आधिकारियों ने बताया कि रामनगर में यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा अब दोबारा बिना माक्स लगाए मिलने पर बाजार में घूमने वाले व खरीदारों और व्यापारियों पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. रामनगर तहसीलदार रमेश कोल ने सभी से अपील की है कि बिना मार्क्स और सामाजिक दूरी के घर से बाहर ना निकले खुद सुरक्षित रहे और लोगों को भी सुरक्षित रखें.