सतना। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. इसी के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले ये प्रतियोगिता जिला स्तर पर होती थी, अब ये प्रतियोगिता भोपाल के रविंद्र भवन में प्रदेश स्तर पर की गई है. जिसमें सतना की शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद छात्रा सतना पहुंची, जिसे सतना कलेक्टर ने 500 रुपए और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया.
सतना जिले में भी लगातार शुद्धता को लेकर कार्रवाई की गई है. इस अभियान के तहत सतना जिले में 300 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. वहीं नौ FIR दर्ज की गई हैं. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्रवाई सतना जिले में शुद्धता को लेकर की गई है. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. जिसमें प्रदेश के कई मंत्री और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. इस निबंध प्रतियोगिता में सतना के शासकीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली सची धतूराहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सची को रवींद्र भवन में 51 हजार का चेक और सील्ड देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद छात्रा सतना पहुंची. छात्रा के पिता ने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है हमारी बेटी ने पूरे प्रदेश में सतना जिले का नाम रोशन किया है. जिसे सतना कलेक्टर ने भी सम्मानित किया है, उन्होंने कहा कि वे आज बहुत खुश हैं. इस बारे में सतना कलेक्टर ने भी छात्रा को सम्मानित करते हुए बधाई दी और बताया कि निश्चित रूप से इस छात्रा ने पूरे प्रदेश में सतना का नाम रोशन किया है.