सतना। बिरसिंहपुर तहसील के सभापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नशा कारोबारी के घर छापा मारा है. आरोपी अनिल गुप्ता पिछले काफी वक्त से नशे के काले कारोबार में लिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर में दबिश देकर पलंग, तख्त और सोफों के अंदर से नशीली दवाएं बरामद की हैं.
बरामद की गई दवाओं में 204 नशीली कफ सिरप की बॉटल, 298 नशीली टेबलेट के पत्ते, 800 शराब की बॉटल, एक 12 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस शामिल हैं, जिनकी कुल कीमती एक लाख 13 हजार 9 सौ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने घर से अनिल गुप्ता और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. वहीं एनडीपीएस एक्ट 34(2), आबकारी अधिनियम और 25/27 आर्म्स एक्ट और एंटी डकैत की धारा 11/13 A/D एक्ट के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ पिक्की का पूरे सभापुर में जुलूस निकाला. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.