ETV Bharat / state

आतंक का पर्याय रहे बबली कोल का एनकाउंटर करने वाले एसपी से सीधी बात

एमपी और यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात डकैत बबली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को सतना पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बाद ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

बबली कोल का एनकाउंटर करने वाले एसपी से बातचीत
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 9:47 PM IST

सतना। विंध्य क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके डकैत बबली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बबली कोल के मारे जाने के बाद ईटीवी भारत ने सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बबली कोल के गिरोह ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी. लेकिन हमारी तैयारी पूरी थी.

बबली कोल का एनकाउंटर करने वाले एसपी से बातचीत

रियाज इकबाल ने बताया कि जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली की डकैत बबली कोल अपने साथियों के साथ जंगल में है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे घेर लिया. दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग हुई. पुलिस ने 35 राउंड फायर किए वहीं डकैतों के तरफ से 16 राउंड के लगभग फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ के बीच पुलिस ने दो इनामी डकैतों को मार गिराया.

पुलिस ने डकैत बबली कोल के पास दो राइफल और खाने-पीने की सामग्री बरामद की है. बबली कोल पूरे प्रदेश में एक सूची बंद डकैत था. इसके खिलाफ 100 से अधिक लूट, अपहरण, हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. लेकिन इस दौरान गिरोह के चार अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की सर्चिंग टीम काम कर रही है. इस आपरेशन में कुल 50 लोगों की चार टीम काम कर रही थी. पुलिस के साथ एसएएफ और डीएफ के जवान भी शामिल है.

सतना। विंध्य क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके डकैत बबली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को सतना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बबली कोल के मारे जाने के बाद ईटीवी भारत ने सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बबली कोल के गिरोह ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी. लेकिन हमारी तैयारी पूरी थी.

बबली कोल का एनकाउंटर करने वाले एसपी से बातचीत

रियाज इकबाल ने बताया कि जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली की डकैत बबली कोल अपने साथियों के साथ जंगल में है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे घेर लिया. दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग हुई. पुलिस ने 35 राउंड फायर किए वहीं डकैतों के तरफ से 16 राउंड के लगभग फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ के बीच पुलिस ने दो इनामी डकैतों को मार गिराया.

पुलिस ने डकैत बबली कोल के पास दो राइफल और खाने-पीने की सामग्री बरामद की है. बबली कोल पूरे प्रदेश में एक सूची बंद डकैत था. इसके खिलाफ 100 से अधिक लूट, अपहरण, हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. लेकिन इस दौरान गिरोह के चार अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की सर्चिंग टीम काम कर रही है. इस आपरेशन में कुल 50 लोगों की चार टीम काम कर रही थी. पुलिस के साथ एसएएफ और डीएफ के जवान भी शामिल है.

Intro:एंकर --
आखिरकार 2 राज्यों के इनामी कुख्यात डकैत बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को सतना पुलिस ने किया ढेर. बबली कोल दोनों राज्यों में वारदात पर करता था. बबली कोल 2006 से यह एमपी और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. सतना जिले के लेदरी के जंगल में बबली कोल और उसके साथी लवलेश कॉल के शव को सतना पुलिस ने बरामद किया. सतना पुलिस द्वारा बबली कोल के शव को लेकर मझगवां पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए लाया गया ।


Body:Vo --
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र से डकैत का सतना पुलिस ने किया सफाया.एमपी यूपी दो राज्यों में साढ़े 6 लाख के इनामी और साथी लवलेश कोल 1लाख 80 हजार का इनामी था. मध्यप्रदेश में दोनों डकैतों को मुठभेड़ में मार गिराया. इस पर सतना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र लेदरी जंगल मैप पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की डकैत बबली कोल अपने साथियों के साथ जंगल में है. जिसे सतना पुलिस द्वारा घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग हुई. जिसमें सतना पुलिस ने 35 राउंड फायर किए वहीं डकैतों के तरफ से 16 राउंड के लगभग फायरिंग हुई बबली कोल के पास से दो राइफल और खाने-पीने की सामग्री बरामद की गई. डकैत बबली कोल पूरे मध्यप्रदेश में एक सूची बंद डकैत था. इसके खिलाफ 100 से अधिक लूट अपहरण हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा दोनों केशव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए शव गृह में रखवा दिया गया. अभी उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है यदि कोई सो लेने आता है तो उसे शव को सौपा जाएगा. अन्यथा शासन के नियमानुसार दोनों के शव को दफन करवा दिया जाएगा. डकैत बबली कोल के साथ चार अन्य लोग थे जो भागने में कामयाब हो सके हैं इन चारों की सतना पुलिस द्वारा टीम बनाकर सर्चिंग की जा रही. दोनों डकैत मारे जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्योंकि यह इनामी डकैत बबली कोल और लवलेश कोल का आतंक दोनों राज्यों पर था. और इन दोनों का नेटवर्क बहुत तेज था बबली कोल गैंग के लिए काम करने वाले अपने आप को गर्व महसूस करते थे इस ऑपरेशन को सतना एसपी के नेतृत्व में किया गया ।


Conclusion:121 --
रियाज इकबाल --पुलिस अधीक्षक सतना ।

प्रदीप कश्यप Etv भारत संवाददाता जिला सतना ।
Last Updated : Sep 16, 2019, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.