ETV Bharat / state

I.N.D.I.A गठबंधन पर जेपी नड्डा का तंज, बोले- "मोहब्बत की दुकान में हिंदू धर्म-सनातन के नफरत का सामान बिक रहा है" - जेपी नड्डा ने कसा इंडिया गठबंधन पर तंज

Madhya Pradesh Election 2023: आज बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. आइए जानते हैं, जेपी नड्डा ने क्या कहा...

JP Nadda in Madhya Pradesh News
सतना दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:05 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

सतना। आज बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन को लेकर दुःख जताया. साथ ही जमकर निशाना साधा. दरअसल, भगवान राम की तपोभूमि के नाम से फेमस चित्रकूट से बीजेपी ने 2023 चुनाव में जीत का आगाज किया है.

इस सिलसिले में आज चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां तहसील के मिचकुरियन ग्राम में विशाल जन सभा आयोजित की गई. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव समेत कई बड़े मंत्री शामिल हुए.

क्या बोले जेपी नड्डा: मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्री राम की तपोभूमि में आने का अवसर मिला. कमलनाथ ने आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुंचने दी थी.पिछले 3 सालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेहनत करके मध्य प्रदेश को आवास योजना में नंबर वन बनाया है."

उन्होंने कहा, "कमलनाथ की सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार थी, मैं अंत में एक बात की चर्चा कर रहा हूं. जो कि बड़े दुख और आक्रोशित होकर कहना पड़ रहा है. हम लोग तो देश के कार्य में जुटे हुए हैं, यह NDA का गठबंधन मोदी जी के नेतृत्व में पूरी ताकत से भारत विकसित राष्ट्र के रूप में बढ़ाने के लिए लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "अभी मुंबई में कुछ परिवारवादी गठबंधन के सदस्य लोग I.N.D.I.A घमंडी गठबंधन के तहत इकट्ठा हुए थे. यह घमंडीया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, धर्म पर, संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है. इसका सबसे बड़ा और मजबूत घटक तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री उसका बेटा जो सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करता है.

"वो कहता है कि हम सनातन धर्म को समाप्त कर देंगे. इस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं. यह परिवारवादी घमंडियां गठबंधन का घमंड है. मैं पूछना चाहता हूं राहुल गांधी जी से यह जो आपने मोहब्बत की दुकान चलाई है, यह मोहब्बत की दुकान में हिंदू धर्म और सनातन के नफरत का सामान कहां बिक रहा है.

शिवराज ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना: इधर, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस ने 50-50 साल राज किया. विकास नहीं किया. याद करो चित्रकूट वालों जब कांग्रेस थी, तब चारों तरफ डकैतों का आतंक रहता था. हमने सरकार आने के बाद कह दिया था, या तो डाकू रहेंगे, या हम. दोनों साथ नहीं रह सकते. सारे डाकुओं का खात्मा कर दिया है. किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में डालते हैं. पूरे साल 12 हजार किसान खाते में सीधे डाले जा रहे हैं. तीर्थ यात्रा तक बेईमान कांग्रेस ने बुजुर्गों की बद कर दी थी. हमने तीर्थ यात्रा शुरु की. अब ट्रेनों से नहीं जहाज से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

सतना। आज बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन को लेकर दुःख जताया. साथ ही जमकर निशाना साधा. दरअसल, भगवान राम की तपोभूमि के नाम से फेमस चित्रकूट से बीजेपी ने 2023 चुनाव में जीत का आगाज किया है.

इस सिलसिले में आज चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां तहसील के मिचकुरियन ग्राम में विशाल जन सभा आयोजित की गई. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव समेत कई बड़े मंत्री शामिल हुए.

क्या बोले जेपी नड्डा: मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्री राम की तपोभूमि में आने का अवसर मिला. कमलनाथ ने आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुंचने दी थी.पिछले 3 सालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेहनत करके मध्य प्रदेश को आवास योजना में नंबर वन बनाया है."

उन्होंने कहा, "कमलनाथ की सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार थी, मैं अंत में एक बात की चर्चा कर रहा हूं. जो कि बड़े दुख और आक्रोशित होकर कहना पड़ रहा है. हम लोग तो देश के कार्य में जुटे हुए हैं, यह NDA का गठबंधन मोदी जी के नेतृत्व में पूरी ताकत से भारत विकसित राष्ट्र के रूप में बढ़ाने के लिए लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "अभी मुंबई में कुछ परिवारवादी गठबंधन के सदस्य लोग I.N.D.I.A घमंडी गठबंधन के तहत इकट्ठा हुए थे. यह घमंडीया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, धर्म पर, संस्कारों पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है. इसका सबसे बड़ा और मजबूत घटक तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री उसका बेटा जो सनातन धर्म को समाप्त करने का उद्घोष करता है.

"वो कहता है कि हम सनातन धर्म को समाप्त कर देंगे. इस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं. यह परिवारवादी घमंडियां गठबंधन का घमंड है. मैं पूछना चाहता हूं राहुल गांधी जी से यह जो आपने मोहब्बत की दुकान चलाई है, यह मोहब्बत की दुकान में हिंदू धर्म और सनातन के नफरत का सामान कहां बिक रहा है.

शिवराज ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना: इधर, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस ने 50-50 साल राज किया. विकास नहीं किया. याद करो चित्रकूट वालों जब कांग्रेस थी, तब चारों तरफ डकैतों का आतंक रहता था. हमने सरकार आने के बाद कह दिया था, या तो डाकू रहेंगे, या हम. दोनों साथ नहीं रह सकते. सारे डाकुओं का खात्मा कर दिया है. किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में डालते हैं. पूरे साल 12 हजार किसान खाते में सीधे डाले जा रहे हैं. तीर्थ यात्रा तक बेईमान कांग्रेस ने बुजुर्गों की बद कर दी थी. हमने तीर्थ यात्रा शुरु की. अब ट्रेनों से नहीं जहाज से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.