सतना। मझगवां थाने के अंतर्गत सलेहा ग्राम में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन युवक खेतों में जाल डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को फंसाने का प्रयास कर रहे थे, जैसे ही उस जाल में एक मोर फंसा तीनों आरोपियों ने मिलकर उस मोर को पकड़ा और उसका गला घोट कर हत्या कर दी.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारः जब इस घटना पर स्थानीय लोगों की नजर गई तो, लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया. इनमें से पकड़े गए आरोपी सुनील कुमार, राजेंद्र रावत, नरेंद्र कुमार कोल हैं, तीनों आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने मरे हुए मोर को जब्त कर लिया है.
आरोपियों को न्यायालय में किया पेशः इस बारे में मझगवां वन परिक्षेत्र के रेंजर पंकज दुबे ने बताया कि "सलेहा ग्राम में 3 आरोपियों के द्वारा एक मोर पक्षी को गला घोट कर मार दिया गया है, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया."