सतना। इंदौर के नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने सैकड़ो की संख्या में साधु-संतों के साथ गौ माता बचाओ यात्रा की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. चित्रकूट से इस यात्रा की शुरुआत की गई, इसका समापन 10 अक्टूबर उज्जैन महाकाल में किया जाएगा. मंगलवार को यह यात्रा सतना शहर के पन्नीलाल चौक पहुंची, जहां कंप्यूटर बाबा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से चर्चा करते हुए सनातन की बात करने वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाने पर लिया.
शिवराज सरकार पर बरसे : कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गौ माता बचाओ यात्रा इसलिए निकल रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ना-ना प्रकार की योजनाएं ला रही है, लेकिन गौ माता के लिए कोई भी योजना नहीं लाई. लगातार हम देख रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने हमारी गौ माता को लावारिस छोड़ दिया है, जिससे कि गौ माता विचलित हो रही है और सड़कों में पड़ी हुई हैं. वर्तमान में किसी के माता, किसी के पिता और किसी के बच्चे दुर्घटनाओं से अपनों से बिछड़ रहे हैं. एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार सनातन की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ गौ माताएं सड़कों पर पड़ी हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कमलनाथ सरकार की तारीफ : उन्होंने कहा कि इसके पूर्व कमलनाथ की सरकार थी. जिसमें उन्होंने हजारों गौशालाएं बनाईं और हजारों बनने को पड़ी हुई थी. लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो गौ माता के लिए सारी योजनाएं खत्म कर दीं. यहां तक कि गौ माता को घास और पानी तक नहीं दे पा रहे हैं. बीजेपी सनातन की बात करती है लेकिन सनातन में क्या होता है, उन्हें मालूम ही नहीं है, जो वास्तव में सनातनी है, वह व्यक्ति सबसे पहले गाय के लिए रोटी निकलता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने गाय को गलियों में करने के लिए मजबूर कर दिया है.