ETV Bharat / state

सतना में किन्नरों को छेड़ना युवकों पड़ा भारी, घसीट कर लात-घूसों से की पिटाई, वीडियो वायरल - सतना में युवक ने किन्नरों से की छेड़छाड़

सतना में प्रयागराज से आए 4 किन्नरों का एक वीडियो सामने आया है(satna kinnar video viral), इसमें वे एक युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटते नजर आ रहे हैं. किन्नर लात-घूंसे और बर्तन से पिटाई कर रहे हैं. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया है. (youth molest kinnar in satna)

satna kinnar video viral
सतना से किन्नरों का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:18 PM IST

सतना। सतना से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को किन्नरों को छेड़ना महंगा पड़ गया. युवक स्टेशन पर किन्नरों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद मौके पर मौजूद किन्नरों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद किन्नरों ने युवक की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल वायरल कर दिया. (satna kinnar video viral)

युवकों को किन्नरों से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी: प्रयागराज से आए किन्नरों की एक टोली इन दिनों मैहर के एक लॉज में रुकी हैं. इन्हीं में से 4 किन्नर शुक्रवार रात स्टेशन रोड से जा रहे थे. किन्नरों का आरोप है कि, श्रीराम भंडार के सामने बैठे कुछ युवकों ने इनपर कमेंट कर दिया और छेड़ने लगे. किन्नरों ने पहले अनदेखा किया, फिर किन्नरों ने उनसे बदतमीजी करने से मना किया. इसके बाद एक युवक किन्नरों के पास गया और एक किन्नर को थप्पड़ मार दिया.(youth molest kinnar in satna)

सतना में युवक ने किन्नरों से की छेड़छाड़

असली और नकली किन्नर की लड़ाई, आपस में जमकर हुई मारपीट

युवक की किन्नरों ने कर दी धुनाई: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के चांटा मारते ही चारों किन्नर भड़क गए. उन्होंने तुरंत उस युवक को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया. साथी को पिटता देख बाकी लड़के वहां से भाग गए. किन्नरों ने युवक को पहले तो थप्पड़ मारे, जब वह भागने लगा तो एक किन्नर ने दुकान से स्टील का बर्तन उठाया और युवक पर दे दनादन मारना शुरू कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक स्टेशन परिसर में किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया, बाद में युवक को छोड़ दिया. हालांकि इस पूरे घटना की शिकायत थाने में दोनों ही पक्षों की तरफ से नहीं की गई. (satna transgender beat young boy)

सतना। सतना से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को किन्नरों को छेड़ना महंगा पड़ गया. युवक स्टेशन पर किन्नरों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद मौके पर मौजूद किन्नरों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद किन्नरों ने युवक की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल वायरल कर दिया. (satna kinnar video viral)

युवकों को किन्नरों से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी: प्रयागराज से आए किन्नरों की एक टोली इन दिनों मैहर के एक लॉज में रुकी हैं. इन्हीं में से 4 किन्नर शुक्रवार रात स्टेशन रोड से जा रहे थे. किन्नरों का आरोप है कि, श्रीराम भंडार के सामने बैठे कुछ युवकों ने इनपर कमेंट कर दिया और छेड़ने लगे. किन्नरों ने पहले अनदेखा किया, फिर किन्नरों ने उनसे बदतमीजी करने से मना किया. इसके बाद एक युवक किन्नरों के पास गया और एक किन्नर को थप्पड़ मार दिया.(youth molest kinnar in satna)

सतना में युवक ने किन्नरों से की छेड़छाड़

असली और नकली किन्नर की लड़ाई, आपस में जमकर हुई मारपीट

युवक की किन्नरों ने कर दी धुनाई: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के चांटा मारते ही चारों किन्नर भड़क गए. उन्होंने तुरंत उस युवक को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया. साथी को पिटता देख बाकी लड़के वहां से भाग गए. किन्नरों ने युवक को पहले तो थप्पड़ मारे, जब वह भागने लगा तो एक किन्नर ने दुकान से स्टील का बर्तन उठाया और युवक पर दे दनादन मारना शुरू कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक स्टेशन परिसर में किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया, बाद में युवक को छोड़ दिया. हालांकि इस पूरे घटना की शिकायत थाने में दोनों ही पक्षों की तरफ से नहीं की गई. (satna transgender beat young boy)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.