सतना। सतना से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को किन्नरों को छेड़ना महंगा पड़ गया. युवक स्टेशन पर किन्नरों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद मौके पर मौजूद किन्नरों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद किन्नरों ने युवक की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल वायरल कर दिया. (satna kinnar video viral)
युवकों को किन्नरों से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी: प्रयागराज से आए किन्नरों की एक टोली इन दिनों मैहर के एक लॉज में रुकी हैं. इन्हीं में से 4 किन्नर शुक्रवार रात स्टेशन रोड से जा रहे थे. किन्नरों का आरोप है कि, श्रीराम भंडार के सामने बैठे कुछ युवकों ने इनपर कमेंट कर दिया और छेड़ने लगे. किन्नरों ने पहले अनदेखा किया, फिर किन्नरों ने उनसे बदतमीजी करने से मना किया. इसके बाद एक युवक किन्नरों के पास गया और एक किन्नर को थप्पड़ मार दिया.(youth molest kinnar in satna)
असली और नकली किन्नर की लड़ाई, आपस में जमकर हुई मारपीट
युवक की किन्नरों ने कर दी धुनाई: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक के चांटा मारते ही चारों किन्नर भड़क गए. उन्होंने तुरंत उस युवक को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया. साथी को पिटता देख बाकी लड़के वहां से भाग गए. किन्नरों ने युवक को पहले तो थप्पड़ मारे, जब वह भागने लगा तो एक किन्नर ने दुकान से स्टील का बर्तन उठाया और युवक पर दे दनादन मारना शुरू कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक स्टेशन परिसर में किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया, बाद में युवक को छोड़ दिया. हालांकि इस पूरे घटना की शिकायत थाने में दोनों ही पक्षों की तरफ से नहीं की गई. (satna transgender beat young boy)