सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के मायके पक्ष ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र उतैली निवासी अमित त्रिपाठी की पत्नी रुचि त्रिपाठी ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोरोना का खौफः एसडीएम के रीडर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मृतिका का भाई बहन घर पहुंचा
प्रधान आरक्षक किराए के मकान में रहता है. वह दो महीने पहले ही पति के साथ सतना आई थी. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात घर पर अकेले थी, कपड़ों को रोशनदान में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. मृतिका का भाई जब बहन के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, तब दरवाजा नहीं खोला, तो वह मकान मालिक के पास पहुंचा, वहीं मकान मालिक ने जब खिड़की से देखा, तो मृतिका रुचि फांसी पर लटकी दिखी, घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
जानकारी मिलते ही कोलगवां टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामला संदिग्ध होने पर फोरेंसिक टीम को बुलाया. जिसके बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक अमित नशे का आदि था, जिसके चलते उसका आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.