सतना। सतना रेलवे जंक्शन पर बिहार के भागलपुर से मुंबई लाए जा रहे 15 बच्चों को जीआरपी ने मानव तस्करी की आशंका में ट्रेन से उतारा है. पुलिस ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे बिहार के भागलपुर जिले रहने वाले हैं. ये भागलपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 12335 की जनरल बोगी में बैठे थे. जीआरपी को जब सभी बच्चे संदिग्ध लगे, तो उन्हें उतार लिया गया. पुलिस बच्चों से भी मामले में पूछताछ कर रही है. यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा लग रहा है, हालांकि बच्चों के साथ कोई आदमी नहीं पकड़ा गया है.
सतना जीआरपी ने सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी बच्चों की मानव तस्करी से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं.