सतना। जिले में रेप जैसे जघन्य अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिन मैहर में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की भयावह वारदात सामने आई तो वहीं जिले के रामनगर में एक और नाबालिग रेप का शिकार हुई. नाबालिग जब शौचक्रिया के लिए गई तो उसके साथ युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
शादी का झांसा देकर ले गया : मैहर की गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था. गैंगरेप के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. शनिवार को आरोपियों के मकान भी जमींदोज कर दिए गए. अब सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र रेप का मामला सामने आया है. यहां 17 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोसी गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपी युवक नाबालिग के पीछे-पीछे गया और उसे जबरन पकड़ लिया. आरोपी विजय साकेत उम्र 19 वर्ष द्वारा पहले नाबालिग का रास्ता रोका गया. इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ा : कुछ दूर ले जाकर युवक ने नाबालिग से रेप किया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आरोपी विजय साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी मिगरौती ग्राम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इस मामले में रामनगर थाना प्रभारी आदित्य धुर्वे ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक यह घटना 27 जुलाई की है. पीड़िता ने 28 जुलाई को रामनगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.