सतना। जिले में एक युवक का रंगीन मिजाज उसकी हत्या की वजह बन गया. बीते दिनों खेत के पंप हाउस में खून से लथपथ युवक का शव मिला था. पुलिस ने मामले का शुक्रवार को खुलासा किया, जिसमें ईंट से मारकर युवक की हत्या की गई थी. युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों आरोपियों में मृतक के चचेरे भाई सहित गांव के 3 अन्य लोग शामिल हुए थे. आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. घटना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरिया कोठार ग्राम की है.
ईंट से युवक की हत्या: अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरिया कोठार ग्राम में 20 जनवरी को खेत में बने पंप हाउस में 38 वर्षीय मृतक लल्लन सिंह नामक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. इसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में मिला की युवक के माथे पर गंभीर चोट है. प्रथम दृष्टया शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, पत्नी के चरित्र शंका पर हत्यारा बना पति
आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने जब मृतक ललन सिंह के बारे में पता लगाया तो मृतक रंगीन मिजाज का था, जिसके चलते स्थानीय लोग और उसके परिवार के लोग उससे बेहद खफा थे. इसकी वजह से चचेरे भाई घनश्याम सिंह ने ललन सिंह को मारने की योजना बना डाली. ललन सिंह खेत में बने पंप हाउस में घटना को अंजाम दिया. मृतक अकेले सो रहा था, तभी उसका चचेरा भाई घनश्याम सिंह अपने साथी भूपेंद्र सिंह, लखन विश्वकर्मा, अभय राज सिंह के साथ मिलकर पंप हाउस पहुंचे, और ललन सिंह के सिर पर ईंट से मारकर हत्या कर दी. इस घटना को छुपाने के लिए पंप हाउस में लगे स्टार्टर के बिजली की तार को उसके सिर के पास रख दिया. ताकि यह हत्या प्रतीत ना हो और बिजली के करंट से मरना सामने आए, लेकिन पुलिस ने इस मामले की छानबीन की. तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. इस मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.