सतना। शहर में फिर रविवार की रात एक युवक पर करीब आधा दर्जन दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक के पीठ में चाकू फंस गया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए उसके परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में हुई कैद हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि उसके गले से एक सोने चैन की भी लूट की गई है.
ये है पूरा मामला: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 30 वर्षीय दीपक अग्रवाल के घर के सामने कुछ अराजक तत्व नशे में धुत होकर आपस में गाली गलौज कर हल्ला कर रहे थे. इसी दौरान दीपक ने जब उन्हें घर के सामने से जाने को कहा तो अराजक तत्वों को दीपक की यह बात की नागवार गुजरी. करीब आधा दर्जन अराजक तत्वों ने मौका देख कर दीपक पर पीछे से हमला बोल दिया. उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके ऊपर चाकू से कई वार किए. दीपक ने अपने आपको बचाने का खूब प्रयास किया लेकिन दबंगों की संख्या ज्यादा थी और उन्होंने उसके पेट में चाकू घोप दी. जिससे चाकू उसके पीठ में टूटकर फंस गया और दीपक को लहूलुहान कर दबंग वहां से भाग निकले. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
![bullies attacked youth with knife in satna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17975836_thu.jpg)
Also Read: क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें |
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल का उपचार जारी है. मामले की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल और घायल के पास पहुंच गई. पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई. कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमला करने में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. मारने वालों के नाम प्रीतम बजाज, लकी सिंह, मोंटू, लकी वाधवानी के खिलाफ धारा 307, 427, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.
बढ़ती आपराधिक घटनाएं: सतना शहर के अंदर इन दिनों लगातार अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस खाख छान रही हैं, शहर में पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र शहर के सर्किट हाउस चौराहे के पास गोली मारकर एक युवक की हत्या और 22 लाख की लूट की गई. दूसरी घटना कोलगवां थाना क्षेत्र बैंक कॉलोनी के जहां दबंगों ने तीन घरों में जाकर बंदूक से हवाई फायर और तोड़फोड़ की. अब तीसरी वारदात में एक युवक पर दबंगों ने चाकू से हमला किया. देखना यह होगा पुलिस क्या नया एक्शन लेती है.