सतना। नए साल के पहले दिन नगरपरिषद अमरपाटन द्वारा शहर में स्वच्छता रैली निकाली गई. सफाई कर्मियों द्वारा सबको संदेश दिया गया कि कचरा घर से कम से कम निकाले. उसकी खाद बना कर उपयोग करे.
सफाई कर्मियों ने बताया कि कचरा पेटी में कचरा डालें, गीला और सूखा कचरा की यूनिट के बारे में वार्ड वासियों और व्यापारियों को जानकारी दी. यही नहीं रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए, स्वच्छता पखवाड़ा लगातार चलाने की बात सीएमओ नगर परिषद द्वारा कही गई. स्वच्छता संदेश रैली में नगर परिषद के कर्मचारि, स्वछता प्रभारी, स्वच्छता कर्मचारी , इंजीनियर एवं सीएमओ मौजूद रहे.