सतना। चित्रकूट के आरोग्य धाम में 8 से 12 जुलाई तक आरएसएस (RSS) की अखिल भारतीय प्रान्त प्रचारक की बैठक होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट पहुंच चुके हैं. मोहन भागवत 12 जुलाई तक यहां रहेंगे. इस दौरान बैठक में सूबे की सियासी नब्ज टटोली जाएगी. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन भी होगा. इसके अलावा सरकार के कामकाज का भी संघ आंकलन करेगा.
बैठक में प्रतिनिधि सभा और संघ शिक्षा वर्ग की तय की गई गाइडलाइन की समीक्षा और क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. इसमें अखिल भारतीय कार्यकारिणी के लगभग 40 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. अखिल भारतीय बैठक में 5 दिवसीय सत्र होंगे, जिसमें मोहन भागवत दो हिस्सों में बैठक करेंगे. 9 और 10 जुलाई को अखिल भारतीय टोली और क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक होगी. अंतिम दो दिनों में प्रान्त प्रचारकों के साथ मुख्य बैठक की जाएगी. . इसके बाद 13 जुलाई को शाम 5 बजे भागवत वापस लौंट जाएंगे.
हिंदू-मुस्लिम एकता पर संघ प्रमुख भागवत का बयान है चर्चा में, पहले भी कह चुके हैं ऐसा
पहले जून में होनी थी बैठक
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक पहले जून में प्रस्तावित थी. जिसमें लगभग 1 हजार लोग शामिल होते, लेकिन कोरोना की वजह से यह बैठक जून में नहीं हो सकी. चित्रकूट के आरोग्य धाम के बाहर सुरक्षा की तमाम व्यवस्था की गई है. चित्रकूट में पुलिस के 300 जवान तैनात हैं, इसमें एएसपी समेत 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.
साधु संतों से करेंगे भेंट
बैठक से दो दिन पहले ही संघ प्रमुख चित्रकूट पहुंच गए हैं. इस दौरान वह चित्रकूट के कई साधु संतों से भेंट करेंगे. मोहन भागवत का जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी से तुलसी पीठाधीश्वर आश्रम में मुलाकात का भी कार्यक्रम है. वह 12 जुलाई तक पंडित दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्य धाम में ही रहेंगे.