सतना। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. बयानबाजी अब हदों को पार करने लगी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अनाथ बताने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर अब कांग्रेस हमलावार है. सतना के रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने सीएम शिवराज के बयानों पर पलटवार किया.
कमलेश्वर पटेल ने सीएम के बयानों पर किया पलटवार
रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलेश्वर पटेल ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई है. यह पार्टी हर व्यक्ति के मन में बसने वाली पार्टी है. सीएम के कहने से कांग्रेस अनाथ नहीं हो जाएगी. बीजेपी हमेशा झूठ फरेब की राजनीति करती हैं, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जनता इनको जवाब देगी. हम तो 15 महीने थे और कार्य करके दिखाया, लेकिन साढ़े 17 साल में आपने वह कार्य करके नहीं दिखाया. 7 साल मोदी जी को भी हो गया. लूट खसोट के अलावा कुछ हुआ है क्या."
सीएम ने कांग्रेस को बताया था अनाथ
सतना के रैगांव के सेमरवारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा था कि "कांग्रेस पार्टी चलाने वालों में दिल्ली में एक परिवार है, वैसे ही मध्य प्रदेश में भी एक परिवार है. सीएम बनना हो तो कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष बनना हो तो कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष बनना हो तो कमलनाथ, युवा नेता नकुलनाथ. पूरे प्रदेश में नाथ ही नाथ है, ऐसा लगता है कि बाकि पूरी कांग्रेस अनाथ है."