सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर जिले में एक SI को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक SI ने SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की थी. फिलहाल लोकायुक्त टीम ने SI के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये मामला सतना के जसो थाना का है, जहां पदस्थ SI श्याम किशोर ने फिरियादी से SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त में की. जिसके आधार पर लोकायुक्त टीम ने मामले का सत्यापन किया और यह कार्रवाई की.
बता दें, आरोपी SI को उसके शासकीय आवास में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- रीवा: नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, तीन साल बाद केस में आया नया मोड़