सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के राजस्व अधिकारियों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. दरअसल बीते दिनों छिंदवाड़ा जिले में अतिवृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है, इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव कर किसानों की मांगे सरकार तक पहुंचाने की मांग की.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई, जहां कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने चौराई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी.
इसी बात को लेकर आज से सतना जिले के सभी राजस्व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिले के सभी राजस्व अधिकारियों ने जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया को कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.