ETV Bharat / state

सतना: भारी बारिश से जलमग्न हुआ चित्रकूट, घरों और दुकानों में घुसा पानी - ETV BHARAT MP NEWS

पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी पूरे उफान पर है. जिसके चलते धर्मनगरी चित्रकूट में राम घाट और राघव घाट पूरी तरह से डूब चुके है और दूसरी तरफ प्रशासन ने एलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे बसे लोगों को खाली करने के निर्देश दे दिए है.

बारिश के चलते राम घाट पूरी तरह डूबा
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:19 PM IST

सतना। पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आलम ये है कि धर्मनगरी चित्रकूट में राम घाट और राघव घाट पूरी तरह से डूब चुके हैं और घाट के किनारे दुकानों और घरों में पानी घुसने लगा है. प्रशासन के एलर्ट के बाद लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया है. इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

बारिश के चलते राम घाट पूरी तरह डूबा

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरने वाली मंदाकनी पूरे उफान पर है. पिछले 12 घंटे की लगातार बारिश से धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकनी का रौद्र रूप दिखई देने लगा है. मंदाकनी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बस रही है. अब तक जितने भी घट के आसपास मकान और दुकानें हैं उनमे पानी अंदर समा चुका है. लोगों मे हैरानी परेशानी साफ झलक रही है. जो अपनी दुकान और मकान का सामान लेकर ऊंचे इलाकों का रुख कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के चित्रकूट और उत्तर प्रदेश की ओर आने- जाने का मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है. चित्रकूट के अंदर मंदाकनी होकर आरोग्य धाम जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है. कुछ घंटे बारिश यूं ही जारी रही तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.

सतना। पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आलम ये है कि धर्मनगरी चित्रकूट में राम घाट और राघव घाट पूरी तरह से डूब चुके हैं और घाट के किनारे दुकानों और घरों में पानी घुसने लगा है. प्रशासन के एलर्ट के बाद लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया है. इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

बारिश के चलते राम घाट पूरी तरह डूबा

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरने वाली मंदाकनी पूरे उफान पर है. पिछले 12 घंटे की लगातार बारिश से धार्मिक नगरी चित्रकूट में मंदाकनी का रौद्र रूप दिखई देने लगा है. मंदाकनी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बस रही है. अब तक जितने भी घट के आसपास मकान और दुकानें हैं उनमे पानी अंदर समा चुका है. लोगों मे हैरानी परेशानी साफ झलक रही है. जो अपनी दुकान और मकान का सामान लेकर ऊंचे इलाकों का रुख कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के चित्रकूट और उत्तर प्रदेश की ओर आने- जाने का मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है. चित्रकूट के अंदर मंदाकनी होकर आरोग्य धाम जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है. कुछ घंटे बारिश यूं ही जारी रही तो हालात बेकाबू हो सकते हैं.

Intro:"बारिश से राम भगवान की तपोभूमि चित्रकूट डूबा,घाट घरों और दुकानों में घुसा पानी"
एंकर --
मध्य प्रदेश के सतना जिले में भले ही जिले के बाकी इलाके में बारिश का उतना असर देखने को नही मिल रहा है.लेकिन जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में पिछले 12 घंटे मूसलाधार बारिश से मंदाकनी नदी उफान पर है और अपने खतरे के निशान से ऊपर है.आलम ये है कि राम घाट और राघव घाट पूरी तरह से डूब चुके है और घाट के किनारे दयकनो व घरों में पानी घुसने लगा है.प्रशासन के एलर्ट के बाद लोगो ने घर खाली करना शुरू कर दिया है.इलाके में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है ।

Body:Vo --
मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सरहद से होकर गुजरने वाली मंदाकनी अब उफान पर है. भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट भी डूबने लगी है.राघव प्रयाग घाट और भरत घाट डूब गए हैं और जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है.जिसके चलते लोगो ने घर व दुकाने खाली करना शुरू कर दिया है.पिछले 12 घंटे की लगातार बारिश से चित्रकूट धार्मिक नगरी में मंदाकनी का रौद्र रूप दिखई देने लगा है.मंदाकनी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर है.अब तक जितने भी घट के आसपास मकान व दुकाने है उनमे पानी अंदर समा चुका है.लोगो मे हैरानी परेशानी साफ झलक रही है.जो अपनी दुकान व मकान का सामान लेकर ऊंचे इलाके व मकान की वाट जोह रहे है.चारो तरह रेस्क़ुय टीम का आपा धापी जारी है.मध्य प्रदेश के चित्रकूट व उत्तर प्रदेश के कार्बी आने जाने का मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है.चित्रकूट के अंदर मंदाकनी होकर आरोग्य धाम जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है.कुछ घंटे बारिश ने यूँ ही जारी रही है तो हालात बेकाबू हो सकते है ।
Vo --
लगातार रात 2 बजे बारिश से जहाँ मंदाकनी नदी अपने रौद्र रूप में है.तो अब जिला प्रशासन के हाँथ पाँव फूलने लगे है.प्रशासन ने एलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे बसे लोगो को खाली करने के निर्देश दे दिए है.जिला प्रशासन के निर्देश पर जहाँ एन डी आर एफ की टीम उत्तर चुकी है.तो स्थानी गोताखोर भी प्रशासन के साथ सतर्क है ।

Conclusion:Byte --
मनोज कुमार -- स्थानीय निवासी चित्रकूट
Byte --
नितिन कुमार -- तहसीलदार चित्रकूट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.