ETV Bharat / state

गंगा किनारे हाथ में गंगाजल लेकर पीएम मोदी ने किसानों से बोला झूठ: दिग्विजय सिंह - मैहर पहुंचे दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को अपनी धार्मिक यात्रा के तहत मैहर पहुंचे और पत्नी अमृता के साथ मां शारदा के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पीएम मोदी और उमा भारती पर जमकर निशाना साधा.

Rajya Sabha MP Digvijay Singh
मैहर पहुंचे दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 7:27 PM IST

सतना। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला है. कृषि कानून पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. इसके अलावा लव जिहाद को लेकर प्रदेश में बन रहे कानून पर उमा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसमें बंदिश लगाने के लिए यह कानून बनाया था शायद उन्हें जानकारी नहीं है.

मैहर पहुंचे दिग्विजय सिंह

मां शारदा के दर्शन किये

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी धार्मिक यात्रा शुरू कर चुके हैं. पन्ना के बाद वे बुधवार को अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ मैहर पहुंचे और मां शारदा के दर्शन किए. उन्होंने नियमों का पालन करते हुए रोपवे की लाइन में खड़े होकर टिकट कटाई और फिर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

दिल्ली के किसान आंदोलन पर पीएम पर साधा निशाना

दिल्ली में कृषि संबंधित कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मजदूर और किसान इस देश के वो वर्ग हैं, जो न सिर्फ भोजन देते हैं, बल्कि कारखाने भी चलाते हैं. इन्हीं कारखानों की वजह से लोगों को रोजगार मिलता है, देश में उत्पादन बढ़ता है और अर्थव्यवस्था बढ़ती है. ये कानून जो लाए गए हैं दोनों के अहित में कानून में लाए गए हैं. ये कानून संसद में बिना चर्चा किए पास करा दिए. कृषि संबंधित तीनों कानून किसान विरोधी हैं. मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. किसान आंदोलन जो चल रहा है वो MSP नहीं होने के कारण चल रहा है. जबकि केंद्र सरकार कह रही है कि हम दे रहे हैं. आखिर क्यों फसलों की खरीदी नहीं हो रही है?

लव जिहाद पर उमा भारती पर किया पलटवार

प्रदेश में बन रहे लव जिहाद कानून को लेकर हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उनके बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा भारती शायद भूल रही हैं कि इसमें बंदिश लगाने के लिए ही कांग्रेस ने यह कानून बनाया था, शायद उन्हें जानकारी नहीं है. अगर इसके आने से बेरोजगारी दूर होती है, अर्थव्यवस्था सुधर जाए तो लाओ. हमें कोई आपत्ति नहीं है.

पढ़ें- उमा भारती ने किए शारदा मां के दर्शन, लव जिहाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

चित्रकूट जाएंगे दिग्विजय

जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह मैहर के बाद अब चित्रकूट जाएंगे और भगवान राम की तपोभूमि में स्थित कामतानाथ की पूजा अर्चना करेंगे. चित्रकूट से सतना लौट कर वे सतना सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और फिर गुरुवार मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे, जहां विन्ध्वासिनी मां की पूजा-अर्चना करेंगे.

सतना। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला है. कृषि कानून पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. इसके अलावा लव जिहाद को लेकर प्रदेश में बन रहे कानून पर उमा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसमें बंदिश लगाने के लिए यह कानून बनाया था शायद उन्हें जानकारी नहीं है.

मैहर पहुंचे दिग्विजय सिंह

मां शारदा के दर्शन किये

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी धार्मिक यात्रा शुरू कर चुके हैं. पन्ना के बाद वे बुधवार को अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ मैहर पहुंचे और मां शारदा के दर्शन किए. उन्होंने नियमों का पालन करते हुए रोपवे की लाइन में खड़े होकर टिकट कटाई और फिर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

दिल्ली के किसान आंदोलन पर पीएम पर साधा निशाना

दिल्ली में कृषि संबंधित कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मजदूर और किसान इस देश के वो वर्ग हैं, जो न सिर्फ भोजन देते हैं, बल्कि कारखाने भी चलाते हैं. इन्हीं कारखानों की वजह से लोगों को रोजगार मिलता है, देश में उत्पादन बढ़ता है और अर्थव्यवस्था बढ़ती है. ये कानून जो लाए गए हैं दोनों के अहित में कानून में लाए गए हैं. ये कानून संसद में बिना चर्चा किए पास करा दिए. कृषि संबंधित तीनों कानून किसान विरोधी हैं. मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. किसान आंदोलन जो चल रहा है वो MSP नहीं होने के कारण चल रहा है. जबकि केंद्र सरकार कह रही है कि हम दे रहे हैं. आखिर क्यों फसलों की खरीदी नहीं हो रही है?

लव जिहाद पर उमा भारती पर किया पलटवार

प्रदेश में बन रहे लव जिहाद कानून को लेकर हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उनके बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा भारती शायद भूल रही हैं कि इसमें बंदिश लगाने के लिए ही कांग्रेस ने यह कानून बनाया था, शायद उन्हें जानकारी नहीं है. अगर इसके आने से बेरोजगारी दूर होती है, अर्थव्यवस्था सुधर जाए तो लाओ. हमें कोई आपत्ति नहीं है.

पढ़ें- उमा भारती ने किए शारदा मां के दर्शन, लव जिहाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

चित्रकूट जाएंगे दिग्विजय

जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह मैहर के बाद अब चित्रकूट जाएंगे और भगवान राम की तपोभूमि में स्थित कामतानाथ की पूजा अर्चना करेंगे. चित्रकूट से सतना लौट कर वे सतना सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और फिर गुरुवार मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे, जहां विन्ध्वासिनी मां की पूजा-अर्चना करेंगे.

Last Updated : Dec 2, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.