ETV Bharat / state

सतना: बारिश ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, नागौद थाने में पानी भरने से डूबे वाहन

सतना में बारिश ने भारी तबाही मचाई. बारिश ने सतना के नागौद थाने की पोल खोलकर रख दी. थाने के अंदर 3 फीट से ज्यादा पानी भर गया. थाने के रिकॉर्ड रूम में भी पानी भर चुका है, लगातार अभी भी बारिश का कहर जारी है.

Water filled in Nagaud police station
नागौद थाने में भरा पानी
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:24 PM IST

सतना। जिले में जन्माष्टमी के त्योहार के दिन सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले को पानी से तरबतर कर दिया. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नागौद थाने में पानी भर गया. थाने के अंदर करीब 3 फिट से ज्यादा पानी गया.

नागौद थाने में भरा पानी

थाने के अंदर खड़े मोटर वाहन सभी पानी में डूबे हुए हैं, वहीं रिकॉर्ड रूम में भी पानी भर चुका है. लेकिन लगातार बारिश का कहर जारी है और इस मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान थाने में हो सकता है. थाने के अंदर रखे गए रिकॉर्ड को मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरीके से बचाने में लगे हुए हैं.

Vehicles submerged in Nagaud police station
नागौद थाने में पानी भरने से डूबे वाहन

नाले नालियों की सफाई ना होने की वजह से यह हालात बने हैं. नागौद क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ थाने के अंदर भी पानी भर चुका है और अभी तक निगम का कोई भी अमला थाने के अंदर भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कराने नहीं पहुंचा है.

सतना। जिले में जन्माष्टमी के त्योहार के दिन सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले को पानी से तरबतर कर दिया. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नागौद थाने में पानी भर गया. थाने के अंदर करीब 3 फिट से ज्यादा पानी गया.

नागौद थाने में भरा पानी

थाने के अंदर खड़े मोटर वाहन सभी पानी में डूबे हुए हैं, वहीं रिकॉर्ड रूम में भी पानी भर चुका है. लेकिन लगातार बारिश का कहर जारी है और इस मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान थाने में हो सकता है. थाने के अंदर रखे गए रिकॉर्ड को मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरीके से बचाने में लगे हुए हैं.

Vehicles submerged in Nagaud police station
नागौद थाने में पानी भरने से डूबे वाहन

नाले नालियों की सफाई ना होने की वजह से यह हालात बने हैं. नागौद क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ थाने के अंदर भी पानी भर चुका है और अभी तक निगम का कोई भी अमला थाने के अंदर भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कराने नहीं पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.