सतना। जिले में जन्माष्टमी के त्योहार के दिन सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले को पानी से तरबतर कर दिया. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नागौद थाने में पानी भर गया. थाने के अंदर करीब 3 फिट से ज्यादा पानी गया.
थाने के अंदर खड़े मोटर वाहन सभी पानी में डूबे हुए हैं, वहीं रिकॉर्ड रूम में भी पानी भर चुका है. लेकिन लगातार बारिश का कहर जारी है और इस मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान थाने में हो सकता है. थाने के अंदर रखे गए रिकॉर्ड को मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरीके से बचाने में लगे हुए हैं.
नाले नालियों की सफाई ना होने की वजह से यह हालात बने हैं. नागौद क्षेत्र के अन्य इलाकों के साथ थाने के अंदर भी पानी भर चुका है और अभी तक निगम का कोई भी अमला थाने के अंदर भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कराने नहीं पहुंचा है.