सतना। रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 313 मतदान केंद्र पर मतदान जारी है. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान किया जा रहा. बता दें कि 2 नवम्बर को उपचुनाव का रिजल्ट आएगा.
बीजेपी का रहा है कब्जा
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगाव विधानसभा सीट का गठन सन 1977 में हुआ, रैगांव विधानसभा सीट पर अब तक 10 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस सीट में 5 बार बीजेपी, 2 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है, जबकि एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने अपना कब्जा जमाया था. इसके अलावा 2 बार अन्य दलों का कब्जा रहा. ऐसे में रैगांव सीट पर बीजेपी की जीत का प्रतिशत सबसे अधिक रहा है.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग
उपचुनाव रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान आज 30 अक्टूबर को पोलिंग बूथ में शुरू हुआ मतदान और मतगणना 2 नवंबर 2021 को की जाएगी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा रैगांव के उपचुनाव कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में हो रहे हैं. अभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 मतदान केंद्र हैं. कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक मतदाता संख्या वाले 47 मतदान केंद्र के सहायक केन्द्र सहित भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत कुल 313 मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 210 परिसरों में कुल 313 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं.
रैगांव विधानसभा में 2 लाख से अधिक वोटर
रैगांव विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 910 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 9 हजार 750 पुरुष एवं 97 हजार 160 महिला मतदाता शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 हजार 738 दिव्यांग वोटर और 518 सर्विस वोटर हैं.