ETV Bharat / state

वायरल वीडियो के बाद सतना पुलिस पर उठ रहे सवाल, युवकों को अवैध शराब के मामले में फंसाने का आरोप - Amarpatan arrest case

सतना पुलिस अवैध शराब के खिलाफ की गई एक कार्रवाई सवालों के घेरे में है. 14 अगस्त को पुलिस ने कुछ युवकों को अवैध शराब के मामले में आरोपी बनाया है. लेकिन युवकों के परिजनों ने पुलिस पर उन्हें फर्जी मुकदमे का गंभीर आरोप लगाए हैं. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जबकि पुलिस ने अब तक इस मामले में स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:14 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:44 PM IST

सतना। पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आरोप है कि अमरपाटन में पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को फंसाया है. ये आरोप तब और संगीन हो जाते हैं जब घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अमरपाटन में 14 अगस्त को पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शराब परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया था. खास बात यह है कि वीडियो में जब युवकों को कार में बिठाया जा रहा है तब उनके पास कोई शराब नहीं दिख रही.

वायरल वीडियो

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया हैं, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, जिन आरोपियों को अमरपाटन पुलिस ने आरोपी बनाया है, उनका उसी दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमरपाटन के NH-7 टोल प्लाजा का बताया जा रहा है, जिसमें एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग आ कर आकाश सिंह और विनोद पाल को अपने साथ ले गाड़ी में बैठा कर ले जाने की बात सामने आ रही है. जिस वक्त इन युवाओं को गाड़ी में बैठाया जा रहा है तब उनके पास कोई शराब नहीं दिखी. बल्कि ये युवा टोल पर खड़े थे. आरोप है कि पुलिस के कुछ लोग सिविल वर्दी में उन्हें उठाकर ले गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ऐसा आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने शराब के झूठे मामले में युवाओं को फंसाया है. अब आरोपियों के परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों युवकों पर झूठा मामला दर्ज किया है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. जबकि पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने से बचती नजर आ रही रही है. ऐसे में यह घटना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है. जिसकी जांच होना बहुत जरुरी है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सतना। पुलिस की कार्रवाई पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आरोप है कि अमरपाटन में पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को फंसाया है. ये आरोप तब और संगीन हो जाते हैं जब घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अमरपाटन में 14 अगस्त को पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शराब परिवहन के मामले में गिरफ्तार किया था. खास बात यह है कि वीडियो में जब युवकों को कार में बिठाया जा रहा है तब उनके पास कोई शराब नहीं दिख रही.

वायरल वीडियो

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया हैं, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, जिन आरोपियों को अमरपाटन पुलिस ने आरोपी बनाया है, उनका उसी दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमरपाटन के NH-7 टोल प्लाजा का बताया जा रहा है, जिसमें एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग आ कर आकाश सिंह और विनोद पाल को अपने साथ ले गाड़ी में बैठा कर ले जाने की बात सामने आ रही है. जिस वक्त इन युवाओं को गाड़ी में बैठाया जा रहा है तब उनके पास कोई शराब नहीं दिखी. बल्कि ये युवा टोल पर खड़े थे. आरोप है कि पुलिस के कुछ लोग सिविल वर्दी में उन्हें उठाकर ले गए.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ऐसा आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने शराब के झूठे मामले में युवाओं को फंसाया है. अब आरोपियों के परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों युवकों पर झूठा मामला दर्ज किया है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. जबकि पुलिस भी इस मामले में कुछ बोलने से बचती नजर आ रही रही है. ऐसे में यह घटना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है. जिसकी जांच होना बहुत जरुरी है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.