सतना। जिले में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस पार्टी के लोगों ने नजीराबाद में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस बीच पुलिस और विरोध कर रहे लोगों में जमकर झूमा झटकी भी हुई. लेकिन समय रहते पुलिस बल ने पूरी स्थिति पर काबू पा लिया.
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर मुस्लिम समुदाय जिला प्रशासन से अनुमति के लिए बैठक की गई थी. जिसमें लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया था. लेकिन देर रात बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार अनुमति दे दी गई. विरोध प्रदर्शन को लेकर नजीराबाद में ही प्रशासन और पुलिस पहुंची, जहां ज्ञापन लिया गया. इस विरोध प्रदर्शन के चलते सुबह से ही चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. और पूरा नजीराबाद पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर धारा-144 प्रभावशील है. उसके बावजूद भी हजारों की तादाद में शामिल लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धारा-144 की धज्जियां उड़ाई. लेकिन पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ विरोध प्रदर्शन पर काबू पा लिया. और पूरी स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. नजीराबाद का इलाका अभी भी पुलिस छावनी में तब्दील है ताकि शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे.