सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक बजरहा टोला की निवासी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाली तुलसा सोधिया पति प्रेमलाल सोधिया के घर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल पहुंचा है. पति-पत्नी किसी तरह मजदूरी करके अपना घर चल रहे हैं. इससे पहले इनके घर में 100 रूपये से ज्यादा का बिल नहीं आता था, लेकिन इस बार इतना बिल देखकर महिला दंपति हैरान हैं.
वहीं बिजली काटने के डर से पीड़ित महिला दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन बिजली दफ्तर में महिला को ये पूरा बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में महिला बेहद परेशान हैं लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए यूनिट में बिजली देने का दावा किया गया था, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
पीड़ित की मानें तो घर में एक पंखा और एक बल्व जलता है, इनके घर का बिजली बिल कभी 100 से ज्यादा नहीं आया, लेकिन अब 1 लाख 25 हजार 163 रुपये का बिल कैसे चुकाएं, इन्हें समझ नहीं आ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी इनका बिल नहीं सुधारा गया है. अब हालात कनेक्शन कटने की आ गई है, लिहाजा पीड़िता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने कई बार बिजली विभाग जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई है. बिजली विभाग के अधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे हैं कि इसकी जानकारी आई थी, लेकिन अब इस बात को लेकर मीटर बदलने और रीडिंग की गड़बड़ी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.