ETV Bharat / state

गरीब परिवार को मिला एक लाख 25 हजार का बिल, जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले परिवार के घर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल पहुंचा है. बिजली काटने के डर से पीड़ित महिला दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन बिजली दफ्तर में महिला को ये पूरा बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद अब पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है.

poor-family
गरीब परिवार
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:02 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक बजरहा टोला की निवासी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाली तुलसा सोधिया पति प्रेमलाल सोधिया के घर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल पहुंचा है. पति-पत्नी किसी तरह मजदूरी करके अपना घर चल रहे हैं. इससे पहले इनके घर में 100 रूपये से ज्यादा का बिल नहीं आता था, लेकिन इस बार इतना बिल देखकर महिला दंपति हैरान हैं.

मदद की गुहार

वहीं बिजली काटने के डर से पीड़ित महिला दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन बिजली दफ्तर में महिला को ये पूरा बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में महिला बेहद परेशान हैं लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए यूनिट में बिजली देने का दावा किया गया था, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

poor-family
गरीब परिवार को मिला एक लाख 25 हजार रूपये का बिल

पीड़ित की मानें तो घर में एक पंखा और एक बल्व जलता है, इनके घर का बिजली बिल कभी 100 से ज्यादा नहीं आया, लेकिन अब 1 लाख 25 हजार 163 रुपये का बिल कैसे चुकाएं, इन्हें समझ नहीं आ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी इनका बिल नहीं सुधारा गया है. अब हालात कनेक्शन कटने की आ गई है, लिहाजा पीड़िता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने कई बार बिजली विभाग जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई है. बिजली विभाग के अधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे हैं कि इसकी जानकारी आई थी, लेकिन अब इस बात को लेकर मीटर बदलने और रीडिंग की गड़बड़ी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक बजरहा टोला की निवासी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाली तुलसा सोधिया पति प्रेमलाल सोधिया के घर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल पहुंचा है. पति-पत्नी किसी तरह मजदूरी करके अपना घर चल रहे हैं. इससे पहले इनके घर में 100 रूपये से ज्यादा का बिल नहीं आता था, लेकिन इस बार इतना बिल देखकर महिला दंपति हैरान हैं.

मदद की गुहार

वहीं बिजली काटने के डर से पीड़ित महिला दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन बिजली दफ्तर में महिला को ये पूरा बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में महिला बेहद परेशान हैं लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए यूनिट में बिजली देने का दावा किया गया था, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

poor-family
गरीब परिवार को मिला एक लाख 25 हजार रूपये का बिल

पीड़ित की मानें तो घर में एक पंखा और एक बल्व जलता है, इनके घर का बिजली बिल कभी 100 से ज्यादा नहीं आया, लेकिन अब 1 लाख 25 हजार 163 रुपये का बिल कैसे चुकाएं, इन्हें समझ नहीं आ रहा है. बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी इनका बिल नहीं सुधारा गया है. अब हालात कनेक्शन कटने की आ गई है, लिहाजा पीड़िता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने कई बार बिजली विभाग जाकर अधिकारियों से गुहार लगाई है. बिजली विभाग के अधिकारी भी इस बात को खुद स्वीकार कर रहे हैं कि इसकी जानकारी आई थी, लेकिन अब इस बात को लेकर मीटर बदलने और रीडिंग की गड़बड़ी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.