सतना। जिले के अमरपाटन से मासूम का अपहरण कर हत्या के मामले में प्रदेश में राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है. घटना को लेकर जहां एक ओर बीजेपी कांग्रेस पर अपाधियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपना बचाव करने में जुटी है.
घटना को लेकर बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के संरक्षण के कारण मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के 8 महीने के राज में डकैत फिर सक्रिय हो गए. बीजेपी के शासन काल में प्रदेश डकैत मुक्त हो चुका था.
प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार पर वो लोग आरोप लगा रहे हैं, जिनके शासनकाल में प्रदेश में सबसे ज्यादा मां, बहनों के साथ बलात्कार हुआ है. अगर ऐसे लोग आरोप लगाते हैं तो ये समझा जा सकता है आरोप राजनीतिक हैं.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने सतना की घटना पर बोलते हुए कहा कि वह पारिवारिक विवाद है, जिसमें हत्या की गई है. मासूम बच्चे की और बीजेपी का आरोप लगाना जरूरत नहीं उनकी मजबूरी है, क्योंकि जब सरकार अच्छे काम करती है तो विपक्ष में बौखलाहट लाजमी है.